पल पल राजस्थान – हर्ष जैन
उदयपुर। अहमदाबाद में हाल ही में हुए दर्दनाक विमान हादसे में जान गंवाने वाली उदयपुर जिले की गोगुंदा क्षेत्र की बेटी पायल खटीक का पार्थिव शरीर आज उनके पैतृक गांव पहुंचा। जैसे ही उनका शव गांव पहुंचा, वहां शोक की लहर दौड़ गई। हर आंख नम थी और माहौल गमगीन हो गया।
पायल का अंतिम संस्कार पूरे सम्मान और रीति-रिवाजों के साथ किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में गांववासी, समाजजन और परिजन मौजूद रहे। समाज के कई वरिष्ठ जन और युवाओं ने अंतिम यात्रा में भाग लिया और पायल को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की।
गौरतलब है कि अहमदाबाद में हुए इस विमान हादसे में कई लोगों की जान गई थी, जिनमें पायल खटीक भी शामिल थीं। उनके असमय निधन से गोगुंदा सहित पूरे जिले में शोक की लहर है।
परिजनों ने बताया कि पायल होनहार और आत्मनिर्भर युवती थी और अपने परिवार की उम्मीदों का केंद्र थीं। उनका यूं अचानक चले जाना पूरे परिवार और समाज के लिए अपूरणीय क्षति है।
