बांसवाड़ा में रणछोड़ राय मंदिर का छज्जा ढहा

बांसवाड़ा. शहर के व्यस्ततम आजाद चौक क्षेत्र में रविवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। रणछोड़राय मंदिर की सफाई के दौरान उसका पुराना और जर्जर छज्जा भरभराकर बगल की एक बैंड की दुकान पर गिर गया। गनीमत यह रही कि दुकान में मौजूद बैंड के कर्मचारियों को कोई चोट नहीं लगी। अचानक हुई इस घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

बैंड की दुकान के सामने गिरा

​घटना रविवार को तब हुई, जब आजाद चौक स्थित प्राचीन मंदिर में नियमित साफ-सफाई का कार्य चल रहा था। इसी दौरान, मंदिर का पुराना छज्जा, जिसका रुख सीधे बैंड की दुकान की ओर था, अचानक नीचे आ गिरा। मलबा और पत्थर सीधे बैंड की दुकान के प्रवेश द्वार और सामने के हिस्से पर गिरे।

दुकान में ही था स्टाफ

​बैंड के मालिक शम्सु भाई ने बताया कि घटना के वक्त उनके कई कर्मचारी दुकान के भीतर ही मौजूद थे। छज्जे का मलबा गिरते ही जोरदार आवाज आई। उन्होंने बताया कि कर्मचारियों ने तुरंत पीछे हटकर अपनी जान बचाई, अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था।

​बैंड मालिक ने इस घटना के संबंध में प्रशासन को जानकारी दी है। उन्होंने मांग की है कि ऐसे सार्वजनिक और व्यस्त स्थानों पर स्थित पुरानी इमारतों और ढांचों की तुरंत जांच कराकर उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं को टाला जा सके।

Spread the love