पल पल राजस्थान
अजमेर। अजमेर जिले के पीसांगन क्षेत्र के नाथूकला गांव में दो बच्चों की मौत के मामले ने अब नया मोड़ ले लिया है। मृतक बच्चों की मां ने अपने ही रिश्तेदारों पर हत्या का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि खेत और मकान के लालच में उसके मासूम बच्चों की जान ले ली गई।
विधवा महिला लाडली खातून ने शुक्रवार को अजमेर के एडिशनल एसपी (ग्रामीण) दीपक कुमार को लिखित शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई है। वहीं, सीओ ग्रामीण रामचन्द्र चौधरी ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा है कि शिकायत मिली है और जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
लाडली खातून का आरोप है कि जिस संदूक में बच्चों की लाशें मिली थीं, उसकी चिटकनी बाहर से बंद थी और खोलने में उसे काफी मेहनत करनी पड़ी। वह मजदूरी के लिए घर से गई थी और लौटने पर पाया कि घर के बाहर चार में से सिर्फ एक आंटी लगी हुई थी।
महिला ने बताया कि पति की मौत के बाद वह बिहार चली गई थी, जहां इलाज में तीन लाख से ज्यादा खर्च हो गया। फिर दिल्ली जाकर सिलाई का काम कर किसी तरह जीवन यापन कर रही थी। इसी दौरान रिश्तेदारों ने दूसरी शादी की अफवाह फैलाकर खेत और मकान पर कब्जा करने की साजिश रची।
महिला का आरोप है कि जब वह वापस गांव लौटी तो उसे खेत और मकान नहीं दिए गए। गांववालों की मदद से जब उसे हक मिला तो जेठ और अन्य रिश्तेदार रंजिश में आ गए। और अंततः, उसने दावा किया कि इसी रंजिश के चलते उसके मासूम बच्चों की हत्या कर दी गई।
लाडली खातून का कहना है कि अब उसे खेत या धन की लालच नहीं, वह सिर्फ अपने बच्चों के हत्यारों को सजा दिलवाना चाहती है।
