सुखाड़िया विश्वविद्यालय में छात्र आंदोलन सफल, प्रशासन ने मांगे मानी – त्रिभुवन सिंह और युवराज सिंह ने अनशन समाप्त किया

पल पल राजस्थान – हर्ष जैन

उदयपुर। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में बीकॉम फर्स्ट ईयर और बीएससी फर्स्ट ईयर के परीक्षा परिणामों में गड़बड़ियों को लेकर पिछले तीन दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे छात्र नेता त्रिभुवन सिंह और युवराज सिंह की मांगों को आज विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्वीकार कर लिया है।

विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से परीक्षा परिणामों की पुनः समीक्षा कर 30 जून तक संशोधित परिणाम घोषित करने का आश्वासन दिया गया है।

इसके बाद विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार वी.सी. गर्ग, परीक्षा नियंत्रक पी.एस. राठौड़ और कला महाविद्यालय के डीन प्रो. मदन सिंह राठौड़ ने अनशनरत छात्र नेताओं को जूस पिलाकर उनका अनशन समाप्त करवाया।

इससे पहले आंदोलनकारियों ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर लापरवाही और छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ का आरोप लगाते हुए कुलपति प्रो. सुनीता मिश्रा का पुतला फूंका और जोरदार प्रदर्शन किया।

छात्र नेताओं ने चेतावनी दी थी कि यदि प्रशासन ने समय रहते समाधान नहीं किया तो आंदोलन उग्र रूप लेगा।

छात्रों की एकजुटता और संघर्ष ने आखिरकार रंग लाया और प्रशासन को पीछे हटते हुए उनकी मांगें माननी पड़ीं। विश्वविद्यालय परिसर में अब छात्रों के बीच राहत और संतोष का माहौल है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *