श्री चारभुजा मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन संपन्न

पल पल राजस्थान – हर्ष जैन

उदयपुर। वल्लभनगर के काटका कुआ (महाराज की खेड़ी) में नवनिर्मित श्री चारभुजा मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन हुआ। कार्यक्रम 25 अप्रेल से 3 मई तक चला जिसमे भूमि पूजन, ध्वजा रोपण, गणपति पूजन, जय पाथ स्थापना,हवन, कलश-यात्रा और देर रात्रि तक भजन संध्या जैसे कई कार्यक्रम हुए आयोजन के आखरी दिन हवन, मूर्ति स्थापना,कलश स्थापना ,ध्वजा दण्ड स्थापना,पूर्णाहुति और महा आरती के साथ प्रसाद वितरण का कार्यक्रम चलता रहा। आयोजन कई संत महात्मा एवम वरिष्ठ समज्जनों के सानिध्य हुआ। आयोजन में हजारों श्रदालुओं की भीड़ उमड़ी । इस दौरान वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी, मावली विधायक पुष्कर लाल डांगी, सहित कई जनप्रतिनिधि और सर्व समाज के वरिष्ठगण इस आयोजन में भाग लिया। सरपंच प्रतिनिधि कैलाश डांगी ने बताया कि करीब दो साल से मंदिर निर्माण का कार्य पूर्ण हुआ, इस आयोजन में स्थानीय लोगो और भामाशाहों की विशेष भागीदारी रही जिससे कार्यक्रम सफल हुआ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *