
शाहपुरा, हरिवंश कीर समाज विकास समिति शाहपुरा के तत्वाधान मे 25 अगस्त 2025 को श्री राम लक्ष्मण जानकी मंदिर धानेश्वर फूलिया कलां मे विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन होगा, कीर समाज विकास समिति शाहपुरा के अध्यक्ष दुर्गालाल कीर ने बताया कि दिनांक 24 अगस्त 2025 को हरिवंश कीर समाज की प्रदेश स्तरीय मीटिंग का आयोजन धानेश्वर मे होगा प्रदेश स्तरीय मिटिंग का मुख्य उद्देश्य कीर समाज की शिक्षा व्यवस्था मे सुधार करना तकनिकी और व्यवसायिक शिक्षा के प्रति समाज के बच्चों मे जागरूकता लाना, गरीब और प्रतिभावान बालक बालिकाओं की शिक्षा को मजबूत करने के लिए आर्थिक सहयोग करना और कीर समाज की छात्रावास निर्माण को लेकर रुपरेखा तैयार करने पर विचार किया जायेगा रक्तदान शिविर को लेकर कीर समाज के युवाओं मे उत्साह का माहौल हैं और कीर समाज विकास समिति शाहपुरा के द्वारा रक्तदान शिविर को सफल बनाने को लेकर विभिन्न गावों मे जाकर रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा हैं दिनांक 25 अगस्त 2025 रक्तदान शिविर और प्रथम प्रतिभा सम्मान समरोह का आयोजन होगा प्रतिभा सम्मान समरोह मे शाहपुरा क्षेत्र के कीर समाज प्रतिभावान बालक बालिकाओं, राजकीय कर्मचारियों, राज्य व राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों, आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओ,आशा सहयोगनियो,सहायिकाओ और समाज के भामाशाहो को भी सम्मानित किया जायेगा रविवार को केसरपुरा गाँव मे अध्यापक महेन्द्र कीर अध्यापक गणपत लाल कीर शैतान कीर प्रहलाद कीर खुशीराम कीर कैलाश कीर भुवाना कीर गोपाल कीर हरलाल कीर सोराज कीर विनोद कीर,गोलबड़ी गाँव से अध्यापक गंगाराम कीर भोमराज कीर बद्री कीर प्यारचंद कीर जगदीश कीर शिवराज कीर श्यामलाल कीर शम्भू लाल कीर ओमप्रकाश कीर शिवराज कीर भूरा कीर मुकेश कीर मनीष कीर काँटी गाँव से जी एस एस व्यवस्थापक राधेश्याम कीर भारतीय जनता पार्टी सक्रिय कार्यकर्ता शंकर कीर भगवान कीर मीरांनागर पारोली गाँव मे उपसरपंच लादू लाल कीर कपड़ा व्यवसायी सोहन लाल कीर कपड़ा व्यवसायी मोहन कीर बीरम कीर बालापुरा गाँव से भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता उगमा लाल कीर गाँव जीरा से रतन लाल कीर भंवर लाल कीर धुंवाला से मुकेश कीर रामराज कीर संजय कीर दिलखुश कीर निमेडा गाँव न्याल चन्द कीर शंकर कीर कन्हैया लाल कीर से हरीपुरा गाँव से उगमा कीर मुकेश कीर कालूराम कीर गोविन्द कीर पिपलाज गाँव से राजकुमार कीर अंकित कीर यशपाल कीर रणजीत कीर भागचंद कीर रामराज कीर पप्पू लाल कीर कजोड़िया गाँव से रामदेव कीर रतन कीर जन संपर्क कर समिति के सदस्यों दुर्गालाल कीर धनराज कीर शोभाराम कीर मनोज कीर ने कीर समाज के लोगो को निमंत्रण दिया और अधिक से अधिक संख्या मे पधारकर समाज रक्तदान शिविर को सफल बनाने मे सहयोग करने का आह्वान किया