
जोधपुर में घरेलू नौकर 40 तोला सोने और चांदी के गहनों के साथ 15 लाख रुपए नकद चुराकर फरार हो गया। नौकर को 19 जुलाई को ही काम पर रखा था। परिवार के लोग बाहर डिनर करने गए थे।
पीछे से नौकर ने अपने साथियों को बुलाया और महज 40 मिनट में ही गहने, कीमती घड़ियां और नकदी लेकर फरार हो गया। घटना शहर के पॉश इलाके शास्त्रीनगर थाना इलाके में आदर्श सोसाइटी में हुई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।थाना अधिकारी जुल्फिकार ने बताया- आदर्श सोसाइटी में वरुण सांड के घर में चोरी की सूचना मिली थी। परिवार घर पर ही बुटीक का काम करता है। अब तक की जांच में सामने आया है कि नौकर चंदू ने अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गया।
रात करीब 10.30 बजे परिवार नौकर को बोलकर गया था कि डिनर करने के लिए बाहर जा रहे हैं। 40 मिनट बाद परिवार लौटा तो घर खुला हुआ था। घर की पहली मंजिल के कमरे में रखे गहने और कीमती घड़ियां गायब मिली। नौकर करीब 15 लाख रुपए कैश भी चुरा ले गया।थाना अधिकारी जुल्फिकार ने बताया- रात को सूचना मिलते ही शास्त्री नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। सोमवार सुबह एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची और सबूत जुटाए।
आसपास के घरों में रहने वाले नौकरों से भी पूछताछ की जा रही है। आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले जा रही है।