पल पल राजस्थान – धर्मेंद्र कुमार सोनी
बांसवाड़ा। बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ उपखंड क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक की लाश एक कुएं से बरामद हुई। यह मामला पाटन थाना क्षेत्र के छोटी सरवा पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम उदयपुरिया और लखु घाटी टावर के पास का है, जहाँ एक कुएं में युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है।
जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान आदिवासी युवक नारसिंह पुत्र पिरु भाभोर के रूप में हुई है, जो कि 27 अप्रैल को मजदूरी के लिए अपने घर से निकला था। लेकिन परिजनों के अनुसार वह मजदूरी पर न जाकर रास्ते में ही किसी विवाद का शिकार हो गया।
मृतक के भाई ने कहा-
“27 तारीख को मेरा भाई मजदूरी के लिए निकला था, लेकिन छोटी सरवा में कुछ लोगों ने उसके साथ झगड़ा किया, मारपीट की और फिर उसे कुएं में फेंक दिया।”
परिजनों का आरोप है कि उन्होंने छोटी सरवा पुलिस चौकी में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन ड्यूटी पर मौजूद सिपाही जयपाल ने रिपोर्ट दर्ज करने से इनकार कर दिया और कथित रूप से पांच हजार रुपये की मांग की।
करीब एक सप्ताह बाद कुएं से लाश मिलने पर परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की और पाटन पुलिस को लिखित रिपोर्ट सौंपी। ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए कुशलगढ़ अस्पताल भेजा।
परिजनों से लिखित रिपोर्ट प्राप्त कर ली गई है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।