
बजरंग दल महानगर गो रक्षा प्रमुख को थाने में बैठाने के विरोध में हिंदू संगठन के कार्यकर्ता आंदोलन पर उतर गए हैं। आरकेपुरम थाने के बाहर धरने पर बैठे कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पुलिस ने जबरन महानगर गो रक्षाप्रमुख कपिल गौड़ को थाने में बैठा रखा है।
दरअसल, कपिल गौड़ की अगुवाई में बुधवार देर रात ढाई बजे करीब गोरक्षकों ने हैंगिंग ब्रिज के पास एक आयशर ट्रक को रुकवाया था। ट्रक में 11 गाय और 3 बछड़े थे। ट्रक गोरखपुर से गुजरात जा रहा था। पूछताछ में ट्रक ड्राइवर के पास 8 गाय को ले जाने की परमिशन मिली।वीएचपी महानगर सहमंत्री मुकेश शर्मा ने बताया- गो रक्षकों ने ट्रक चालक को समझाइश कर छोड़ दिया था। उसी समय दो युवक वहां आए। उन्होंने ट्रक को थाने ले जाकर जब्त करवाने को कहा, जिसके बाद कपिल गौड़ अपनी के साथ थाने पहुंचे और पशुक्रूरता में मामला दर्ज करने को कहा।
इसके बाद पुलिस ने ट्रक को छोड़ दिया और बजरंग दल महानगर गो रक्षा प्रमुख कपिल गौड़ को थाने में बैठा लिया। उनके कपड़े भी खुलवाए। पुलिस कार्रवाई के विरोध में हिंदू संगठन के कार्यकर्ता थाने के बाहर धरने पर बैठे हैं। दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने तक धरना खत्म नहीं करेंगे।