
संवत्सरी एवं गणेश चतुर्थी के महापर्व पर रोटरी क्लब के एडमिनिस्ट्रेटिव डायरेक्टर अशोक वीरवाल के नेतृत्व में रोटरी क्लब उदय के प्रेसिडेंट राघव भटनागर, क्लब के असिस्टेंट गवर्नर राजेश चुग, फर्स्ट लेडी ऑफ क्लब शालिनी भटनागर एवं उनकी टीम डॉ अनीता मौर्या, गजेंद्र सिंह चुंडावत, पुनीत गोख़रेजा एवं समाजसेविका अनीता वीरवाल के उपस्थिति में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हिरण मगरी सेक्टर 6 का निरीक्षण किया गया
इस निरीक्षण में विद्यालय की मूलभूत आवश्यकताओं को समझा । विद्यालय की प्रधानाचार्य ने बताया कि उनको शेड्यार्ड की आवश्यकता है जो कि बच्चों को बारिश एवं धूप के दिनों में राहत दिला सके एवं बैठने के लिए कक्ष की भी आवश्यकता है, साथ ही उन्होंने विद्यालय की ओर भी जरूरतों की सूची बना कर रोटरी क्लब के अध्यक्ष एवं उनकी टीम को सौंपा ।
रोटरी क्लब उदय के प्रेसिडेंट एवं असिस्टेंट गवर्नर ने आश्वासन दिया है कि वह स्कूल को एक मॉडर्न स्कूल में परिवर्तन करने की कोशिश करेंगे और साथ ही बच्चों के जरूरत के हिसाब से उनको सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
रोटरी के सदस्य अशोक वीरवाल का कहना है कि शिक्षा हमें वह पंख देती है, जो हमें ऊंचाई तक उड़ने की क्षमता देती है, साथ ही उनका कहना है कि हर घर में हर बच्चों को शिक्षा मिलनी चाहिए ताकि बच्चों का भविष्य उज्ज्वल बन सके।