
जोधपुर में नगर निगम ने कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटाए। कार्रवाई एम्स रोड पर की गई। कार्रवाई के दौरान निगम टीम ने रास्ते में अतिक्रमण को ध्वस्त किया। वहीं कुछ ठेले, ढाबों के सामान जब्त किए।
एम्स के गेट नंबर-3 के सामने सड़क पर भी अतिक्रमण हटाया गया। इस रोड पर एक तरफ ठेले-ढाबे वाले तो दूसरी तरफ मेडिकल के दुकानदारों ने अतिक्रमण कर रखा था।
हालांकि रोड पर लगने वाले थड़ी-ठेले वाले कार्रवाई की सूचना मिलने से यहां नजर नहीं आए।
नगर निगम की टीम ने गुरुवार को यह अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। निगम उपायुक्त ताराचंद वेंकट के नेतृत्व में निगम टीम ने दाऊजी की होटल से लेकर एम्स रोड 6 नंबर गेट तक कार्रवाई की।
मेडिकल के दुकानदारों ने कहा- एम्स रोड पर नाले पर अतिक्रमण हटाने से पहले सूचना और नोटिस दिया गया। लेकिन उन्हें जानकारी नहीं दी गई। नहीं तो वे स्वयं अपना सामान हटा लेते और उनको नुकसान नहीं उठाना पड़ता।
