रेगर समाज डडवाड़िया परिवार कुल देवी मंदिर पूर्णाहुति एवं कलश स्थापना सम्पन्न

पल पल राजस्थान

भीलवाड़ा। भीलवाड़ा जिले के फुलिया कलां में रेगर समाज के डडवाड़िया परिवार द्वारा फुलिया कलां गांव में तालाब किनारे निर्मित कुलदेवी माता के भव्य मंदिर में 3 व 4 मई को दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर धार्मिक अनुष्ठान, सत्संग, पूर्णाहुति, कलश स्थापना एवं भामाशाह-सामाजिक कार्यकर्ताओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

3 मई की रात्रि को संत राजमल महाराज अंटाली की अध्यक्षता में मंदिर प्रांगण में विशाल सत्संग का आयोजन हुआ, जिसमें संत नानूराम महाराज (फुलिया कलां), शंकर महाराज (देवलिया कलां), भागूराम (बरसनी), मदनलाल रहड़, फूलचंद (देवली), भेरुलाल, शंकरलाल (फुलिया कलां), गरीबदास (सरवाड़), आनंदीराम (सांगरिया), सुखदेव (कालियास), रामलाल (शकरगढ़) सहित अनेक संतों ने भक्ति, गुरु महिमा, सत्संग महिमा व चेतावनी के भजन प्रस्तुत किए।

संत राजमल महाराज ने सत्संग की महत्ता बताते हुए कहा:
“सत्संग से समाज में भाईचारा बढ़ता है, अच्छे संस्कार विकसित होते हैं और व्यक्ति दुर्व्यसनों से दूर होकर आध्यात्मिक पथ पर अग्रसर होता है।”

4 मई को गायत्री परिवार शकरगढ़ के प्रधानाचार्य रामलाल गढ़वाल, शिवराज जाड़ोटिया व लादूराम सलावंडिया के वैदिक मंत्रोच्चार से पूर्णाहुति संपन्न हुई। इसी अवसर पर सर्वाधिक ₹3,41,001 की बोली लगाकर मुकेश कुमार डडवाड़िया (पुत्र बन्ना लाल, फुलिया कलां) द्वारा मंदिर पर कलश चढ़ाया गया।

भामाशाह एवं जनप्रतिनिधियों का हुआ सम्मान

मंदिर निर्माण में सहयोग करने वाले भामाशाहों, समाजसेवियों एवं जनप्रतिनिधियों का सम्मान भी समारोह का विशेष आकर्षण रहा। अतिथियों में पूर्व केंद्रीय मंत्री धीरज गुर्जर, विधायक प्रतिनिधि नरेंद्र कुमार रेगर, उपखंड अधिकारी सुनील कुमार जिंगोनिया, जिलाध्यक्ष कैलाश देवतवाल, रतनलाल मुंडेतिया (शाहपुरा), सरपंच जसवंत राव (फुलिया कलां), समाजसेवी अक्षय कुमार गुर्जर, पत्रकार कबीर कुरैशी, किशन गोदारा, मुकेश कुमार (पूर्व सरपंच), शिवराज माली (धनोप) सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

समारोह में कार्यकारिणी सदस्यों पूरणमल डडवाड़िया, मंगलचंद, रामचंद्र, दुर्गालाल, चांदमल, बीरमलाल, छगनलाल, सुखदेव, परमेश्वर, कन्हैयालाल, रामकरण, शांतिलाल, रामदेव, प्रभुलाल, ओमप्रकाश, रामधन, उदयलाल सहित समस्त डडवाड़िया परिवार ने अतिथियों का तिलक, माला व साफा पहनाकर स्वागत किया।

मुख्य वक्तव्य में धीरज गुर्जर ने कहा:
“मंदिर निर्माण के साथ-साथ समाज को शिक्षा के क्षेत्र में भी योगदान देना चाहिए, ताकि युवा आत्मनिर्भर बनें और समाज को गौरवान्वित करें।”

उपखंड अधिकारी सुनील जिंगोनिया ने कहा:
“हमें बच्चों में अच्छे संस्कार देने चाहिए ताकि वे समाज की कुरीतियों को दूर कर विकास की ओर अग्रसर हों।”

विधायक प्रत्याशी नरेंद्र रेगर ने कहा:
“समस्याओं के समाधान के लिए समाज को एकजुट रहना चाहिए और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ना चाहिए।”

कार्यक्रम का संचालन प्रभुलाल बादल एवं बीरमलाल डडवाड़िया ने संयुक्त रूप से किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *