रियलमी P4 स्मार्टफोन सीरीज भारत में लॉन्च:50MP कैमरा के साथ 4D कर्व्ड स्क्रीन और 7000mAh बैटरी, कीमत 18,499 से शुरू

टेक कंपनी रियलमी इंडिया ने आज भारतीय बाजार में 5G स्मार्टफोन सीरीज रियलमी P4 लॉन्च कर दी है। इसमें कंपनी ने दो स्मार्टफोन रियलमी P4 और रियलमी P4 प्रो को पेश किया है। दोनों फोन 7000mAh Battery के साथ लाए गए हैं, इनमें 50MP कैमरा और 144Hz रिफ्रेश रेट वाली 4D कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले दी गई है।

दोनों स्मार्टफोन को तीन-तीन वैरिएंट में पेश किया गया है। रियलमी P4 की शुरुआती कीमत 18,499 रुपए है। इसकी सेल 25 अगस्त से शुरू होगी और 2,500 रुपए का बैंक ऑफर और 1,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस मिलाकर फोन पर 3,500 रुपए तक का डिस्काउंट मिलेगा।

वहीं, रियलमी P4 प्रो की शुरुआती कीमत 24,999 रखी गई है। इस फोन की सेल 27 अगस्त से शुरू होगी। फोन पर 5000 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा, जिसमें 3000 रुपए का बैंक ऑफर और 2,000 रुपए का एक्सचेंज ऑफर शामिल है। दोनों फोन के वैरिएंट वाइस प्राइस नीचे देख सकते हैं।

यलमी P4 में मेटालिक और प्लास्टिक फिनिश दिया गया है। इसमें मेटालिक लाइन्स और एक्सपोज्ड स्क्रू डिटेल्स हैं, जो इसे मजबूत और स्टाइलिश बनाते हैं। इसमें 6.77 इंच का डिस्प्ले है और इसके बेजल्स काफी पतले हैं। डिजाइन में फ्लैट फ्रेम्स और स्लिम बैक पैनल का इस्तेमाल किया गया है।

रियलमी P4 को IP65+IP66 रेटिंग के साथ पेश किया गया है। इसका वजन लगभग 194 ग्राम और मोटाई 7.58mm है। इसके बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप है, कैमरा मॉड्यूल काफी पतला है। फोन तीन बोल्ड कलर ऑप्शन- स्टील ग्रे, इंजन ब्लू, और फोर्ज रेड में अवेलेबल है।

वहीं, रियलमी P4 प्रो में टेक-वुड मटेरियल के साथ प्रीमियम और नेचुरल टेक्सचर वाला डिजाइन दिया गया है। मेटालिक फ्रेम के साथ बैक पैनल मैट टेक्सचर दिया गया है, जो फिंगरप्रिंट्स को कम करता है। इसमें 6.8-इंच का डिस्प्ले है, जिसके बेजल्स काफी पतले हैं। फोन का वजन लगभग 189-194 ग्राम है और मोटाई 7.68-7.69mm है।

कैमरा मॉड्यूल एक सर्कुलर आइलैंड डिजाइन में है, जो ज्यादा बाहर नहीं निकलता और फोन को सपाट सतह पर स्थिर रखता है। LED फ्लैश को कैमरा सेंसर से अलग रखा गया है। ये फोन भी तीन कलर ऑप्शन- बर्च वुड, डार्क ओक वुड और मिडनाइट आइवी के साथ आया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *