भरी बारिश में किया गौमाता को रेस्क्यू ओर उपचार करवाकर गौशाला छोड़ा

PAL PAL RAJASTHAN / PAVAN VAISHNAV

देवगढ़, उपखण्ड के माण्डावाड़ा गाँव से गौ सरपंच अर्जुन सिंह ने सूचना दी कि एक गौमाता बीमार होने से उठ नही पा रही हैं और बारिश के कीचड़ में पड़ी हुई है तुरन्त गौ प्रधान निर्भयनाथ योगी जोगेला ने पहुंचकर स्थिति का जायजा लेकर गौरक्षा हिन्दू दल जिलाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह भाटी बिलाखी को मोके पर बुलाया और वीर गौरक्षा दल एम्बुलेंस चालक विजय सिंह से सम्पर्क करके माण्डावाड़ा से गौमाता का रेस्क्यू किया और देवगढ़ पशु चिकित्सालय में डॉ. सतीश कुमार एवं टीम से उपचार करवाकर देवगढ़ स्थित गुरु शौभाग्य मदन गौशाला भेजा इस दौरान गाँव के महेंद्र सिंह, घीसू लाल गमेती, श्री लाल रायका, करण सिंह, गजेंद्र सेन सहित गौक्षक मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *