पल पल राजस्थान
जयपुर। पाकिस्तान पर हुई एयर स्ट्राइक के बाद अब देश के अलग-अलग हिस्सों में सुरक्षा तैयारियां तेज़ कर दी गई हैं।
राजस्थान सरकार ने राज्य के सभी जिलों को हाई अलर्ट पर डालते हुए व्यापक गाइडलाइन जारी की है। इसका मकसद किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी सुनिश्चित करना है।
गृह विभाग ने सभी कलेक्टरों और एसपी को पत्र भेजकर कहा है कि पाकिस्तान की ओर से किसी संभावित हमले की स्थिति में जिलों को तैयार रहना होगा।
अस्पतालों में जीवन रक्षक दवाओं की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए। डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ चौबीसों घंटे मौजूद रहें। ब्लड बैंकों में सभी ग्रुप्स का रक्त उपलब्ध रखा जाए।
चिह्नित अस्पतालों और स्कूलों को अस्थायी अस्पताल और राहत केंद्र के रूप में तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। जनरेटर और आवश्यक उपकरणों की व्यवस्था भी अनिवार्य की गई है।
सोशल मीडिया पर भी सरकार ने सख्ती बढ़ा दी है। किसी भी भड़काऊ या देश विरोधी पोस्ट पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश हैं।
जिलों के कलेक्टर और एसपी खुद इसकी निगरानी करेंगे। माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों को तुरंत गिरफ्तार किया जाएगा।
राज्य सरकार ने जिलों में खाद्य सामग्री और पीने के पानी की सप्लाई चेन पर भी नज़र रखने के आदेश दिए हैं।
खानपान की चीजों की कमी न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा। जलदाय विभाग को भी इमरजेंसी में जल आपूर्ति बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।
सीमावर्ती जिलों में सेना और सुरक्षा एजेंसियों से समन्वय बढ़ाने को कहा गया है।
बॉर्डर के पास बसे गांवों के लोगों को आपातकालीन हालात में शिफ्ट करने की योजना भी पहले से तैयार करने के निर्देश हैं।
अस्पताल, तेल-गैस डिपो, पावर प्लांट और धार्मिक स्थलों जैसी अति संवेदनशील जगहों की सुरक्षा बढ़ाई जा रही है।
हर जिले से ऐसी जगहों की लिस्ट मांगी गई है और वहां अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए जा रहे हैं।
फायर ब्रिगेड को एक्टिव मोड पर रखा गया है ताकि जरूरत पड़ने पर तुरंत रेस्पॉन्स दिया जा सके।
सार्वजनिक स्थलों पर माइक सिस्टम लगाने और संचार व्यवस्था को चालू हालत में बनाए रखने के निर्देश हैं।
सरकार ने हर गांव तक आपातकालीन संदेश पहुंचाने की योजना बनाई है ताकि किसी तरह की अफवाह न फैले और जनता में भरोसा बना रहे।
आपदा प्रबंधन से जुड़ी मॉक ड्रिल नियमित रूप से आयोजित की जाएंगी। वहीं, जरूरत पड़ने पर एनसीसी कैडेट, एनएसएस और एनजीओ की मदद भी ली जाएगी।