उदयपुर के रिसॉर्ट में जिस्मफरोशी का भंडाफोड़, आधी रात को पुलिस की रेड

संचालक समेत 3 गिरफ्तार, 9 युवतियां और 13 युवक भी पकड़े गए

उदयपुर। जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देश पर उदयपुर पुलिस ने अनैतिक गतिविधियों के खिलाफ एक बड़ी स्ट्राइक की है। थाना घासा और डीएसटी की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए रख्यावल स्थित ‘व्हाईट रोज विला एण्ड रिसोर्ट’ पर छापा मारकर देह व्यापार के नेटवर्क को ध्वस्त किया है। पुलिस ने मौके से रिसॉर्ट संचालक संजय चौधरी सहित राहुल साहु और पुष्पेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने रिसॉर्ट परिसर से 9 लड़कियों और 13 लड़कों को भी संदिग्ध अवस्था में पकड़ा है।

पुलिस जांच में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं कि आरोपी साजिश रचकर रिसॉर्ट के भीतर वैश्यावृत्ति का काला कारोबार चला रहे थे। ये न केवल ग्राहकों को अनैतिक कार्यों के लिए युवतियां उपलब्ध करवाते थे, बल्कि उसी कमाई से अपनी जीविका चला रहे थे। छापेमारी के दौरान पुलिस को मौके से भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री और कंडोम मिले हैं। इसके अलावा यह भी सामने आया कि रिसॉर्ट में बिना किसी लाइसेंस के धड़ल्ले से शराब परोसी जा रही थी और रात 10 बजे के बाद तेज आवाज में म्यूजिक बजाकर नियमों का उल्लंघन किया जा रहा था।

एडिशनल एसपी अंजना सुखवाल और एएसपी आशिमा वासवानी के सुपरविजन में हुई इस कार्रवाई में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पीटा एक्ट, आबकारी अधिनियम और ध्वनि प्रदूषण अधिनियम के तहत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। गिरफ्तार मुख्य आरोपी संजय चौधरी सेक्टर 14 गोवर्धन विलास का रहने वाला है, जबकि उसका साथी राहुल साहु धानमण्डी का डीजे ऑपरेटर है और तीसरा आरोपी पुष्पेंद्र सिंह भी प्राइवेट नौकरी की आड़ में इस अनैतिक धंधे में लिप्त था। फिलहाल पुलिस पकड़े गए सभी युवकों और युवतियों से पूछताछ कर रही है और मामले का अग्रिम अनुसंधान डीएसपी मावली राजेंद्र सिंह जैन को सौंपा गया है।

Spread the love