पल पल राजस्थान
जयपुर। जयपुर के ट्रांसपोर्ट नगर थाने के बाहर खुद को आग लगाने वाले प्रॉपर्टी कारोबारी राजेश शर्मा की आज मौत हो गई है। राजेश शर्मा 55 फीसदी तक झुलस गए थे और एसएमएस अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती थे।
50 साल के राजेश शर्मा सोमवार सुबह करीब 8 बजे ट्रांसपोर्ट नगर थाने पहुंचे थे। उनके पास पेट्रोल से भरी एक बोतल थी, जिसे उन्होंने अपनी शर्ट के पीछे छिपा रखा था। कुछ देर इधर-उधर घूमने के बाद उन्होंने खुद पर पेट्रोल उड़ेला और आग लगा ली।
इसके बाद वे थाने के अंदर घुस गए। थाने में मौजूद स्टाफ ने तुरंत कंबल डालकर किसी तरह आग बुझाई और उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन इलाज के दौरान मंगलवार सुबह उनकी मौत हो गई।
राजेश के भाई अशोक शर्मा ने थाने के एसएचओ और एक बिजनेस पार्टनर पर राजेश को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं।
राजेश के भाई का कहना है कि थाने के एसएचओ अरुण कुमार ने राजेश को गालियां दी थीं और उन्हें चोर कहकर बेइज्जत किया था। वहीं, बिजनेस पार्टनर कैलाश माहेश्वरी ने उनके घर आकर राजेश की पत्नी और बेटी को धमकाया था।
राजेश ने सोमवार को ही अस्पताल में अपने बयान दिए थे। इन्हीं बयानों के आधार पर पुलिस ने कैलाश माहेश्वरी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
राजेश शर्मा आगरा रोड स्थित जामडोली के राधिका विहार कॉलोनी में रहते थे। हाल ही में वे ट्रांसपोर्ट नगर की सेठी कॉलोनी में शिफ्ट हुए थे और वहीं से प्रॉपर्टी का काम कर रहे थे।
बताया जा रहा है कि राजेश ने बिजनेस के लिए अपने पार्टनर कैलाश माहेश्वरी से डेढ़ करोड़ रुपये लिए थे। आरोप है कि इसी लेन-देन को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि राजेश ने आत्मदाह जैसा खौफनाक कदम उठा लिया।