पल पल राजस्थान
जयपुर। जयपुर में एक प्रॉपर्टी कारोबारी ने अपने पार्टनर से परेशान होकर थाने के सामने आत्मदाह का प्रयास किया। आरोपी के खिलाफ पहले से शिकायत होने के बावजूद कार्रवाई नहीं होने पर युवक ने यह खौफनाक कदम उठाया।
घटना सोमवार सुबह करीब 8 बजे जयपुर के ट्रांसपोर्ट नगर थाने के सामने हुई। 50 वर्षीय राजेश शर्मा नाम का व्यक्ति पेट्रोल लेकर थाने पहुंचा। पेट्रोल खुद पर उड़ेलने के बाद उसने खुद को आग लगा ली और जलता हुआ थाने के अंदर घुस गया।
थाने के स्टाफ ने तुरंत कंबल डालकर आग बुझाई। गंभीर रूप से झुलसे राजेश को SMS अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया है। वह करीब 50 प्रतिशत जल चुका है।
SHO अरुण कुमार के मुताबिक, राजेश शर्मा आगरा रोड पर जामडोली स्थित राधिका विहार कॉलोनी का रहने वाला है और पिछले तीन साल से ट्रांसपोर्ट नगर की सेठी कॉलोनी में रहकर प्रॉपर्टी का काम करता है।
उसका प्रॉपर्टी बिज़नेस में कैलाश माहेश्वरी नामक व्यक्ति के साथ पार्टनरशिप है। बताया जा रहा है कि राजेश ने कैलाश से ब्याज पर डेढ़ करोड़ रुपए लिए थे।
परिजनों के मुताबिक, राजेश ने कैलाश माहेश्वरी के खिलाफ धमकी देने और गाली-गलौज की शिकायत ट्रांसपोर्ट नगर थाने में दी थी, लेकिन पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
राजेश के छोटे भाई अशोक ने बताया कि आरोपी लगातार मानसिक दबाव बना रहा था और शनिवार को वह अपने साथियों के साथ राजेश के घर पहुंचा था। वहां उसने गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी।
इस मामले में सबसे बड़ा सवाल यही है कि अगर पीड़ित ने पहले ही शिकायत दी थी तो कार्रवाई क्यों नहीं हुई? क्या यह आत्मदाह एक व्यक्ति की हार थी या सिस्टम की चुप्पी की गवाही?
फिलहाल राजेश की हालत गंभीर है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं, एसएमएस अस्पताल में उसका इलाज जारी है।