
बारिश के मौसम को देखते हुए सामाजिक संगठन प्रेरणा परिवार की ओर से आज स्कूली बच्चों के लिए एक सराहनीय पहल की गई। संगठन की सक्रिय सदस्य अनुश्री तम्बोली के नेतृत्व में 120 बालिकाओं को निःशुल्क छाते वितरित किए गए।
इस अवसर पर अनुश्री तम्बोली ने बताया कि –
“बारिश के दौरान बच्चों को स्कूल आने-जाने में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कई बार बारिश की वजह से बच्चे भीग जाते हैं और बीमार भी पड़ जाते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए यह पहल की गई है, ताकि बालिकाएं सुरक्षित और स्वस्थ रह सकें।”
प्रेरणा परिवार की इस पहल को स्थानीय लोगों और विद्यालय प्रशासन ने सराहा। उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रयास समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में अहम भूमिका निभाते हैं।
संगठन की ओर से यह भी बताया गया कि आने वाले समय में और भी ज़रूरतमंद बच्चों को छाते वितरित किए जाएंगे, ताकि वे बारिश में बिना किसी परेशानी के स्कूल जा सकें।