पल पल राजस्थान
भारत सरकार के तीखे और तेज़ फैसलों के बाद अब पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। जवाब में पाकिस्तान ने भी कुछ बड़े कदम उठाए हैं, लेकिन उसका आक्रामक रुख भारत की चेतावनी से उपजे डर को ही दर्शाता है।
पहलगाम में 28 भारतीयों की जान लेने वाले इस आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने:
सिंधु जल समझौते पर रोक लगा दी है।
बाघा-अटारी बॉर्डर अस्थायी रूप से बंद किया गया है।
पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा भी रद्द कर दिए गए हैं।
और अब पाकिस्तान स्थित भारतीय दूतावास को भी बंद करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
पीएम मोदी ने इस हमले को लेकर दो टूक कहा—”अब आतंकियों को और उनके मददगारों को सज़ा मिलेगी, वो भी ऐसी जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता।”
भारत के इस रुख से पाकिस्तान में खलबली मच गई है।
पीएम मोदी की सख्त चेतावनी के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने आपातकालीन राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (NSC) की बैठक बुलाई।
इस हाई-लेवल बैठक में पाक आर्मी चीफ असीम मुनीर, नौसेना प्रमुख और एयर चीफ समेत तीनों सेनाओं के प्रमुख शामिल हुए।
इस बैठक के बाद पाकिस्तान ने:
अपने एयरस्पेस को भारत के लिए बंद कर दिया है।
भारतीयों को वीजा जारी करने पर रोक लगा दी है।
बाघा बॉर्डर को भी पूरी तरह सील कर दिया है।
पाकिस्तानी सरकार का यह भी कहना है कि भारत द्वारा सिंधु जल समझौते पर रोक लगाना युद्ध जैसी कार्रवाई है।