पल पल राजस्थान | Harsh Jain
Udaipur News उदयपुर की सविना पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अलग-अलग जगहों से 5 बाइक जब्त की है। थानाधिकारी राव अजय सिंह ने बताया- आरोपी सविना की लालमगरी निवासी शिवा उर्फ शिवलाल पुत्र मणीलाल को गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण में चोरी की गई बाइक बरामद की। आरोपी ने पूछताछ में अन्य थाना सर्कल में भी बाइक चोरी करना कबूल किया था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से पांच चोरी की बाइक बरामद की। थानाधिकारी ने बताया कि शिवलाल ने अपने साथियों के साथ मिलकर गिरोह के रूप में चोरी और लूट करने की घटनाओं को अंजाम देना कबूल किया है। थानाधिकारी अजय सिंह ने बताया कि 15 जनवरी 2025 की रात साढ़े आठ बजे हाउसिग बोर्ड कॉलोनी, सेक्टर 7 निवासी कमलेश पुत्र ओमप्रकाश गर्ग की घर के बाहर खड़ी बाइक अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गया। इस मामले में प्रकरण दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की और ये आरोपी पकड़ में आया।
ये वारदात करना कबूला
- हिरणमगरी थाना के सबसिटी सेंटर से एक होटल के बाहर से करीब 15-20 दिन पहले एक स्पलेंडर प्लस बाइक चोरी की।
- लसाड़िया थाना के लसाड़िया कस्बे से करीब डेढ़ साल पहले एक बाइक स्पलेंडर चोरी की।
- भूपालपुरा थाना के आयड जैन मंदिर के वहां से 28 जनवरी 2025 को एक स्पलेंडर बाइक चोरी की।
- प्रतापनगर थाना के मादडी एरिया से 4 फरवरी 2025 को एक स्पलेंडर बाइक चोरी की।
- आरोपी ने अन्य साथियों के साथ मिलकर प्रतापनगर थाना के पुराना आरटीओ रोड पर करीब एक महीने पहले शाम के समय सुपर मार्केट के बाहर एक व्यक्ति से रुपयों से भरा बैग लेकर भाग गया।