पल पल @ पप्पु देतवाल
निंबाहेड़ा। नगर में डॉक्टर के क्लीनिक के पास भी कई मेडिकल खोले जा रहे हैं जैसे की आवरी माता पार्क के पास, आदर्श कॉलोनी, सिटी सेंटर के सामने वाली गली, जहां भी डॉक्टर का क्लीनिक है वहां पर भी लाइसेंस किसी और का और दवाई कोई दे रहा है। ऐसा देखा गया है। निंबाहेड़ा नगर में इन दिनों नए-नए मेडिकल स्टोर खुल रहे हैं बताया जाता है कि बाजारों में मोहल्लों में नए मेडिकल स्टोर खुल गए हैं नियमों की अगर माने तो मेडिकल खोलने के लिए फार्मेसी होना जरूरी है लेकिन यहां तो कुछ समय किसी मेडिकल स्टोर पर काम करके मेडिकल खोले जा रहे है जो कि नियमों से परे हैं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ मेडिकल स्टोर पर लाइसेंस तो किसी अन्य के नाम पर हैं लेकिन मेडिकल कोई और चला रहा है सूत्र बताते हैं कि लाइसेंस धारक अपना लाइसेंस किराए के रूप में मेडिकल संचालक को दिया हुआ है मेडिकल स्टोर जिस का लाइसेंस है उसके अलावा किसी अन्य को बैठा हुआ भी देखा जा सकता है मरीजों को दवाईयां देने का काम वही करता है अगर कभी दवाईयां देते समय गलत दवाईयां अगर किसी मरीज को दे दी तो जिम्मेदार कौन होगा? जिसका लाइसेंस है वो या फिर जो मेडिकल स्टोर चला रहा है ड्रग इंस्पेक्टर भी अपने कर्तव्यों से इति श्री कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर ड्रग इंस्पेक्टर यदा-कदा मेडिकल स्टोर पर जाकर जांच के नाम पर मात्र अपने कर्तव्यों कि इति श्री कर रहे हैं लोगों का मानना है कि मेडिकल स्टोर पर ड्रग इंस्पेक्टर को गहनता से जांच कर सख्त कार्यवाही करनी चाहिए।
निंबाहेड़ा नगर में खुल रहे हैं नए-नए मेडिकल स्टोर, नियमों की उड़ा रहे धज्जियां
