पल पल राजस्थान – हर्ष जैन
उदयपुर। उदयपुर की आयड़ नदी के किनारे एक भव्य पौधरोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसमें पंजाब के राज्यपाल श्री गुलाब चंद कटारिया ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस संयुक्त पहल में जिला प्रशासन और नगर निगम ने मिलकर आयड़ नदी के सौंदर्यीकरण और हरित आवरण को बढ़ाने का लक्ष्य रखा है।
कार्यक्रम के तहत आयड़ नदी के किनारे कुल पाँच हजार पौधे रोपने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा गया है, जिसके पहले चरण में आज ढाई हजार पौधे सफलतापूर्वक लगाए गए। इस अवसर पर शहर और ग्रामीण विधायक, प्रशासन और नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी, पार्षदगण और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर इस पुनीत कार्य में अपना योगदान दिया।
राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने अपने संबोधन में पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर जोर दिया और आयड़ नदी के पुनरुद्धार के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम न केवल पर्यावरण को बेहतर बनाते हैं, बल्कि जनभागीदारी के माध्यम से समुदाय में जागरूकता भी फैलाते हैं।
यह पौधरोपण कार्यक्रम आयड़ नदी को स्वच्छ और हरा-भरा बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो उदयपुर के प्राकृतिक सौंदर्य को और बढ़ाएगा।