
उत्तर प्रदेश – के अलीगढ़ जिले की कोतवाली हरदुआगंज क्षेत्र की रहने वाली एक मुस्लिम युवती ने धर्म परिवर्तन कर अपने प्रेमी से शादी कर ली। युवती ने अपनी मर्जी से अपना नाम बदलकर सोनिया रखा और आर्य हिंदू रीति-रिवाज से शिव मंदिर में गौरव नाम के युवक से विवाह कर लिया। युवती ने पुलिस अधिकारियों से सुरक्षा की गुहार लगाई है।
बताया जा रहा है कि शादी की जानकारी मिलने पर युवती के परिजन भड़क गए और उसे जान से मारने की धमकी देने लगे। इतना ही नहीं, जब दोनों युवक और युवती कोर्ट में शादी करने पहुंचे तो युवती पर परिजनों ने उस हमला भी कर दिया, जिससे वहां अफरा तफरी मच गई। वहीं हिंदू युवक से शादी करने के बाद मुस्लिम युवती के परिजन लगातार उसे जान से मारने की धमकियों दे रहे थे। इससे परेशान पीड़िता ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर न्याय और सुरक्षा की गुहार लगाई है।