भीलवाड़ा में भामाशाह सम्मान समारोह, मोखुंदा के श्री मान माणकलाल हगामी लाल जी जैन, और देवेंद्र कुमार कोठारी हुए सम्मानित

जिले में आयोजित भामाशाह सम्मान समारोह में समाज सेवा और जनकल्याण के कार्यों के लिए मोखुंदा नगरी के माणकलाल पिता हगामी लाल जैन, और देवेंद्र कुमार कोठारी को जिला स्तरीय भामाशाह सम्मान से सम्मानित किया गया।
सत्र 2024 25 में राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय मोखुंदा में 100000 से अधिक राशि देकर के एक टीन सेट सरस्वती मंदिर निर्माण और एक बोरवेल का निर्माण कर सहयोग किया।
इन सभी भामाशाहों को संगठित रूप देने एवं प्रेरक के रूप में प्रेरित करने वाले श्रीमान किशन लाल जी खटीक व्याख्याता राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय मोखुंदा को भी इस पुनीत कार्य के लिए सम्मानित किया गया।मोखुंदा निवासी मोहम्मद अशरफ रंगरेज ने बताया कि समारोह में भामाशाहों के योगदान की सराहना करते हुए अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने कहा कि इन समाजसेवियों ने शिक्षा, स्वास्थ्य और सामुदायिक विकास के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य किए हैं। विशेष रूप से मोखुंदा ग्राम पंचायत में स्कूल भवन निर्माण, शिक्षण सामग्री वितरण, स्वास्थ्य शिविर आयोजन और सार्वजनिक संसाधनों के विकास में इनके योगदान को अविस्मरणीय बताया गया। सम्मान पाकर माणकलाल जैन, किशनलाल खटीक और देवेंद्र कुमार कोठारी ने कहा कि वे भविष्य में भी गाँव और समाज के हित में अपने प्रयास जारी रखेंगे। इस अवसर पर जिले के कई गणमान्य नागरिक, प्रशासनिक अधिकारी और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *