मोखुंदा में आस्था पर कुठाराघात, महादेव मंदिर के सामने गंदे नाले का निर्माण, ग्रामीणों ने रुकवाया काम

पल पल राजस्थान

मोखुंदा।ग्राम मोखुंदा के प्राचीन महादेव मंदिर के सामने गंदे पानी का नाला बनाए जाने पर रविवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। आदिकालीन बावड़ी और आदिनाथ वाटिका के बाहर स्थित इस शिवालय के पास अवैध गटर निर्माण को ग्रामीणों ने धार्मिक आस्था पर कुठाराघात बताते हुए रोक दिया।

प्रशासन की लापरवाही पर नाराजगीग्रामीणों ने बताया कि यह मंदिर सैकड़ों साल पुराना है और इसके आसपास हनुमान मंदिर, राजकीय आंगनबाड़ी केंद्र और पटवारी चौक स्थित हैं। गटर निर्माण से धार्मिक स्थल की पवित्रता को ठेस पहुंच रही है।

मीडिया प्रभारी मोहम्मद अशरफ रंगरेज ने बताया कि ग्रामीण तीन महीने से सफाई और अवैध कब्जों की शिकायत कर रहे हैं, लेकिन पंचायत और प्रशासन मौन है।मालिक ने मानी गलतीजब ग्रामीणों ने आदिनाथ वाटिका के मालिक हिम्मत भाई पितलिया से बात की तो उन्होंने स्वीकार किया कि यह ठेकेदार की गलती थी और आश्वासन दिया कि ऐसी गलती दोबारा नहीं होगी।

गांववालों का विरोध जारीग्रामीणों ने चेतावनी दी कि जब तक पंचायत अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाएगी, विरोध जारी रहेगा। मौके पर पूर्व सरपंच गोपाल सोनी, पूर्व उप प्रधान चंद्रप्रकाश जैन, शंभूलाल टांक, विनोद गुगलिया, हनुमान भक्त मुरलीधर सोनी, ठाकुर सोनी, श्रवण सोनी, हिम्मतलाल पोखरणा, मंदिर पुजारी शिवजी जोगी, अनिल सेन समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *