पल पल राजस्थान
बिहार। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मधुबनी में जनसभा को संबोधित करते हुए आतंकी हमले पर सख्त संदेश दिया। प्रधानमंत्री ने साफ कहा—अब समय आ गया है आतंकियों को मिट्टी में मिलाने का।
पीएम मोदी ने कहा कि इस हमले में किसी ने अपना बेटा खोया, किसी ने भाई, किसी ने जीवनसाथी। कोई बंगाली था, कोई कन्नड़भाषी, कोई गुजराती, तो कोई बिहार का लाल। लेकिन आज, देश का हर कोना इस दुख और आक्रोश में एकजुट है — कारगिल से कन्याकुमारी तक।
पहलगाम के मृतकों को मंच से श्रद्धांजलि देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा—”मैं आप सबसे एक प्रार्थना करना चाहता हूं। जहां हैं वहीं बैठकर 22 तारीख को जिन परिवारों ने अपनों को खोया है, उनके लिए श्रद्धांजलि दें।”
पीएम मोदी ने आतंकियों और उनके मददगारों को चेतावनी देते हुए कहा—”कल्पना से भी बड़ी सजा दी जाएगी।
प्रधानमंत्री ने उन सभी देशों और नेताओं का धन्यवाद किया जो इस दुख की घड़ी में भारत के साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा, मानवता में विश्वास रखने वाला हर व्यक्ति आज भारत के साथ है।