पल पल राजस्थान
जयपुर। जयपुर के एक प्राइवेट स्कूल की ऑनलाइन क्लास में दो नाबालिग छात्रों ने अश्लील हरकत कर दी। ये घटना 27 जून को करधनी थाना क्षेत्र में स्थित स्कूल की 10वीं कक्षा की ऑनलाइन क्लास के दौरान हुई।
बताया जा रहा है कि दोपहर 12 बजे जब ऑनलाइन क्लास शुरू हुई, तो लगभग 12:10 बजे दो स्टूडेंट्स ने वीडियो कॉल में अश्लीलता फैलानी शुरू कर दी। स्कूल की छात्राओं के नाम लेकर भद्दे कमेंट किए, गालियां दी और यहां तक कि खुद का अश्लील वीडियो भी शेयर कर दिया।
छात्राओं ने जब ये आपत्तिजनक हरकतें देखीं, तो उन्होंने तुरंत अपने परिजनों को बताया। कुछ पेरेंट्स ने क्लास की रिकॉर्डिंग की और स्कूल प्रशासन से संपर्क किया। बाद में कई परिजन करधनी थाने पहुंचे और दोनों स्टूडेंट्स के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई।
करधनी थाने के SHO सवाई सिंह के अनुसार, दोनों आरोपी छात्र भी इसी स्कूल में 10वीं में पढ़ते हैं और फिलहाल नाबालिग हैं।
एसीपी सुरेंद्र सिंह राणावत ने बताया कि शिकायत के आधार पर POCSO एक्ट और आईटी एक्ट की धाराओं में FIR दर्ज की गई है। पुलिस ने स्क्रीन रिकॉर्डिंग को सबूत के तौर पर लिया है और जांच जारी है।
इस घटना ने एक बार फिर ऑनलाइन शिक्षा से जुड़े साइबर अनुशासन और बच्चों की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। ज़रूरत है, बच्चों को डिजिटल एथिक्स और साइबर जागरूकता के बारे में स्कूल और घर दोनों स्तर पर सिखाने की।