पल पल राजस्थान
नए कोटा में बुजुर्ग महिला के गले से मंगलसूत्र तोड़कर भागे नाबालिग आरोपी को पकड़ा गया है। उसके कब्मंजे से मंगलसूत्र और वारदात में काम में ली गई बाइक बरामद की गई है। आरोपी नाबालिग के खिलाफ किशोरपुरा व कैथून थाने में लूट के मामले दर्ज है।
आरकेपुरम थाना सीआई महेंद्र मारू ने बताया- 1 मार्च को महावीर नगर विस्तार योजना सेक्टर 1 निवासी फरियादी ने शिकायत दी थी, जिसमें बताया कि वह सुबह साढ़े 6 बजे करीब अपनी पत्नी उर्मिला शर्मा के साथ मॉर्निंग वॉक पर गए थे। दोनों श्रीनाथपुरम अग्निशमन ऑफिस से पैदल अहिंसा सर्किल की तरफ जा रहे थे। उस दौरान पीछे से एक बाइक सवार युवक आया और पत्नी के गले से मंगलसूत्र छीनकर फरार हो गया।
इलाके के सीसीटीवी व अभय कमांड से फुटेज खंगाले। मुखबिर की सूचना के आधार पर संदिग्ध की पहचान की। 24 घंटे में नाबालिग को डिटेन किया। उसके पास से चोरी का मंगलसूत्र व वारदात में काम में ली गई बाइक बरामद की।