पल पल राजस्थान
यूपी के मेरठ में ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर में एक सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा हुआ है। मर्चेंट नेवी में नौकरी करने वाले सौरभ राजपूत की पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर निर्मम हत्या कर दी। कत्ल के बाद शव के टुकड़े किए गए और उन्हें प्लास्टिक के ड्रम में डालकर सीमेंट से भर दिया गया, ताकि किसी को इसकी भनक न लगे। सौरभ राजपूत की शादी 2016 में मुस्कान रस्तोगी से हुई थी। बताया जा रहा है कि शादी के बाद से ही उनका अपने परिजनों से विवाद चल रहा था। फिलहाल सौरभ की पोस्टिंग लंदन में थी, लेकिन वह हाल ही में मेरठ लौटे थे। इसी दौरान मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर सौरभ को रास्ते से हटाने की साजिश रची। पुलिस के मुताबिक, दोनों ने मिलकर सौरभ की हत्या की और शव के टुकड़े कर दिए। पहले सिर को धड़ से अलग किया गया और फिर दोनों हाथ काटे गए।
शव के इन टुकड़ों को एक रात तक अलग-अलग रखा गया। अगले दिन बाजार से एक प्लास्टिक का ड्रम और सीमेंट खरीदा गया, जिसमें शव के सभी टुकड़े डालकर ऊपर से सीमेंट भर दिया गया, ताकि लाश से बदबू न आए और पुलिस को शक न हो। हत्या को अंजाम देने के बाद मुस्कान और साहिल हिमाचल प्रदेश के शिमला पहुंचे और वहां एक मंदिर में शादी कर ली। दोनों ने पूरे 12 दिन तक हिमाचल और उत्तराखंड के अलग-अलग शहरों में घूमते हुए हनीमून मनाया। सौरभ के परिवार को जब उससे संपर्क नहीं हुआ, तो उन्होंने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने जब सौरभ के घर पर छानबीन की, तो वहां रखा एक बड़ा प्लास्टिक का ड्रम संदिग्ध लगा।
जब पुलिस ने उसे खोलने की कोशिश की, तो दो घंटे की मशक्कत के बावजूद वह नहीं खुला। आखिरकार ड्रम को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया, जहां काटकर उसे खोला गया। अंदर से सौरभ के शरीर के टुकड़े बरामद हुए, जो ठोस हो चुके सीमेंट में जमे हुए थे। इस खुलासे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मुस्कान और साहिल को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ जारी है। इस जघन्य अपराध ने पूरे मेरठ को दहला दिया है।