
जालोर। बागोड़ा थाना इलाके में महिला को अश्लील मैसेज भेजने के आरोप में परिजनों ने मेडिकल संचालक की पिटाई कर दी। आरोपियों ने उसे दुकान से बाहर खींचा और बाल पकड़कर जमीन पर गिराकर लात-घूंसे चलाए। घटना का वीडियो शुक्रवार को सामने आया।
मारपीट की घटना
बागोड़ा थानाधिकारी हुकमाराम ने बताया कि मारपीट की घटना सोमवार, 22 सितंबर की है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया।
वीडियो 2 मिनट 7 सेकेंड का है। इसमें दिख रहा है कि कुछ युवक मेडिकल संचालक की दुकान पर बहस कर रहे हैं। इसके बाद उसे पकड़ कर बाहर ले जाकर मारपीट की गई। युवक उससे सवाल कर रहे हैं कि “तूने मैसेज क्यों भेजा?” इस पर संचालक ने माफी मांगी और कहा, “मेरे से गलती हो गई।”
दर्दनाक दृश्य
वीडियो में दिख रहा है कि आरोपी संचालक के बाल पकड़कर उसे जमीन पर गिराते हैं और लात-घूंसे मारते हैं। घटना के दौरान कुछ महिलाएं चिल्लाती हैं कि “इसे छोड़ दो, मर जाएगा।” पिटाई के बाद भी संचालक के सिर से खून बहता नजर आता है।
पुलिस कार्रवाई
SHO ने बताया कि दोनों पक्षों ने कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई थी। लेकिन वायरल वीडियो के आधार पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।