सुखाड़िया सर्कल चौराहे पर देर रात ठेले में भीषण आग

फास्ट फूड का ठेला जलकर राख, फायर ब्रिगेड ने समय पर पहुँचकर बड़ा हादसा टाला

उदयपुर: शहर के प्रमुख सुखाड़िया सर्कल चौराहे पर मंगलवार देर रात खड़ी एक फास्ट फूड की दुकान (ठेले) में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि ठेला पूरी तरह जलकर राख हो गया। हालांकि, फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत करते हुए आग पर काबू पाया और आस-पास खड़े अन्य ठेलों को जलने से बचा लिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।


बंद ठेले में आग लगने की आशंका

यह घटना मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात की है। आशंका जताई जा रही है कि देर रात बंद पड़े ठेले में किसी अज्ञात कारण से आग लग गई। इसके बाद आग तेजी से फैली और देखते ही देखते फास्ट फूड का ठेला पूरी तरह से जल गया। आग लगने के कारणों की जाँच की जा रही है, लेकिन प्रथम दृष्टया इसे शरारती तत्वों द्वारा आग लगाने का मामला माना जा रहा है।


युवक की सूझबूझ से बड़ा नुकसान टला

आग लगने की सूचना वहाँ से गुजर रहे रोहित कोठारी नामक एक युवक ने दी। रोहित ने बताया कि आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कुछ ही देर में पूरा ठेला राख हो गया। उन्होंने कहा, “अगर फायर ब्रिगेड समय पर नहीं पहुंचती तो आस-पास खड़े सारे ठेले भी जल जाते और लाखों का नुकसान होने के साथ-साथ एक बड़ा हादसा भी हो सकता था।” फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने समय पर पहुँचकर आग को फैलने से रोका और स्थिति को नियंत्रित किया।

Spread the love