पल पल राजस्थान
जोधपुर। जोधपुर के सूरसागर थाना क्षेत्र से एक विवाहिता के लापता होने का मामला सामने आया है। विवाहिता के पति ने इस संबंध में थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
शिकायत में बताया गया कि 23 वर्षीय पत्नी गुरुवार रात को बिना किसी को बताए अचानक घर से चली गई और अब तक वापस नहीं लौटी है। परिजनों ने उसे रिश्तेदारों और आसपास के इलाकों में काफी तलाश किया, लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है।
फिलहाल सूरसागर पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। विवाहिता की तलाश के लिए पुलिस टीमें संभावित ठिकानों की जानकारी जुटा रही हैं।
मामले की जांच हैड कॉन्स्टेबल महेंद्र सिंह को सौंपी गई है। पुलिस ने अपील की है कि अगर किसी को महिला के बारे में कोई जानकारी हो तो वह सूरसागर थाने से संपर्क करें।