पल पल राजस्थान
अजमेर। अजमेर के हरिभाऊ उपाध्याय नगर थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम की संयुक्त कार्रवाई में हथियारों से लैस तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपियों में एक का संबंध कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग से बताया जा रहा है।
अजमेर की हरिभाऊ उपाध्याय नगर थाना पुलिस ने पुष्कर घाटी में नाकाबंदी के दौरान एक जीप को रोका और तलाशी के दौरान एक पिस्टल और छह जिंदा कारतूस बरामद किए। पुलिस ने मौके से तीन युवकों को गिरफ्तार किया, जो किसी संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान हुई है —
भूपेंद्र सिंह खरवा (32), निवासी ब्यावरदीपक रावत (29), निवासी आदर्श नगरआदेश चौधरी (23), निवासी पीसांगन
तीनों आरोपियों को पुलिस ने रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, इनके खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
सीओ रूद्रप्रकाश शर्मा ने बताया कि भूपेंद्र सिंह खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का गुर्गा बताता है। सूत्रों के अनुसार, वह 2017 में अफीम तस्करी के केस में पंजाब जेल में बंद था, वहीं उसकी लॉरेंस से मुलाकात हुई। इसके बाद से भूपेंद्र पर हथियारों की सप्लाई में शामिल होने का शक है।
इस कार्रवाई में हेड कॉन्स्टेबल सीताराम और कॉन्स्टेबल रामनिवास का अहम योगदान रहा। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि हथियार कहां से लाए गए और इनका इस्तेमाल किन गतिविधियों में होना था।
फिलहाल पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है और लॉरेंस गैंग से इनके संभावित कनेक्शन की गहराई से जांच की जा रही है। इस कार्रवाई को पुलिस की एक बड़ी कामयाबी माना जा रहा है।