एक बार फिर होटल में वेश्यावृत्ति होने का मामला सामने आया है। जानकारी मिली है कि बस स्टैंड के पास एक होटल में वेश्यावृत्ति का धंधा चल रहा था। पुलिस ने दबिश देकर 8 महिलाओं व 8 युवकों सहित कर्मचारी को गिरफ्तार किया है।

कोचिंग सिटी कोटा में पढ़ाई के शोर के बीच ‘पाप की मंडी’ सज रही थी। शहर के सबसे व्यस्त इलाके नयापुरा बस स्टैंड के पास एक भोजनालय की आड़ में चल रहे गंदे खेल का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस की रेड पड़ी तो अंदर का नजारा देखकर अधिकारियों की आंखें फटी रह गईं।
मुखबिर की ‘टिप’ और खाकी का धावा
लंबे समय से पुलिस को सूचना मिल रही थी कि नयापुरा बस स्टैंड के पास वाले एक भोजनालय में खाने की थाली के साथ-साथ ‘देहाती हुस्न’ का सौदा भी हो रहा है। ट्रेनी IPS सिद्धार्थ श्रीवास्तव और DSP डॉ. पूनम ने जब जाल बिछाया, तो होटल संचालक के पैरों तले जमीन खिसक गई। पुलिस ने जब दबिश दी, तो वहां ‘रंगरलियां’ मनाते हुए 8 युवतियां और 8 युवक रंगे हाथों दबोचे गए।
होटल था या ‘अय्याशी का अड्डा’?
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह भोजनालय तो बस एक मुखौटा था, असली खेल तो कमरों के अंदर चलता था। पुलिस ने होटल कर्मी जगदीश को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि इस काले कारोबार का असली मास्टरमाइंड नरेश ओझा है, जिसके शहर में 3-4 होटल हैं और वह काफी समय से महिलाओं को इस दलदल में धकेल रहा था।
अब चलेगा ‘योगी स्टाइल’ में बुलडोजर!
कोटा पुलिस अब एक्शन मोड में है। DSP डॉ. पूनम ने साफ चेतावनी दी है कि केवल गिरफ्तारी ही काफी नहीं है। अगर जांच में पाया गया कि होटल का निर्माण अवैध है, तो नगर निगम की मदद से वहां बुलडोजर चलाकर होटल को जमींदोज कर दिया जाएगा।
