जयपुर के दूल्हा-दुल्हन के पास से गहने का बैग चोरी

पल पल राजस्थान

जयपुर के एक मेरिज गार्डन से गहने-कैश से भरा बैग चोरी का मामला सामने आया है। गेस्ट बनाकर साथियों के साथ आए चोर ने स्टेज पर चढ़कर वारदात को अंजाम दिया। पहने हुए कोट को उतारकर चुराए बैग को उसमें छिपाकर ले गया। रामनगरिया थाना पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है।

ASI रमेश कुमार ने बताया- इंदिरा नगर गांधी नगर निवासी तरुण वर्मा (28) ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। 18 फरवरी को उनकी शादी हुई थी। शादी के तीन दिन बाद 22 फरवरी को जगतपुरा रोड स्थित रजवाडा पैलेस गार्डन में आशीर्वाद समारोह का प्रोग्राम रखा था। रात करीब 9:30 बजे स्टेज पर फोटो शूट हो रहा था। इसी दौरान गेस्ट बनाकर आए चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। साथियों के साथ आया चोर स्टेज पर पहुंचा।

फोटो शूट के दौरान दूल्हा-दुल्हन के वेडिंग सोफे पर रखे गहने-कैश का बैग को नजर बचाकर चुरा लिया। महज कुछ ही सेकेंड में पहने कोट को उतारकर बैग को उसमें छिपाकर चुरा ले गया। कुछ देर बाद बैग संभालने पर गायब मिला। गार्डन में लगे CCTV फुटेज को खंगालने पर चोरों की करतूत कैद मिली। रामनगरिया थाना पुलिस को पीड़ित ने बताया कि चोरी गए बैग में सोने की अंगुठी, 1 लाख कैश और गिफ्ट में आए लिफाफे रखे हुए थे। पुलिस ने फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

Spread the love