सुसाइड से पहले पार्किंग में पति-पत्नी के बीच झगड़ा, फिर दोनों ने लगा लिया फंदा

  • हाईप्रोफाइल कपल की मौत की कहानी सीसीटीवी में कैद, आत्महत्या की वजह बना रहस्य

जयपुर। शहर के दादूदयाल नगर स्थित राधा रानी अपार्टमेंट में एक हाईप्रोफाइल दंपती ने आत्महत्या कर ली। मृतकों की पहचान इंश्योरेंस कंपनी के मैनेजर धर्मेंद्र चौधरी (40) और उनकी पत्नी सुमन चौधरी (36) के रूप में हुई है। दोनों के शव शुक्रवार को उनके फ्लैट में फंदे से लटके मिले।

पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला, जिससे आत्महत्या की असल वजह पर सस्पेंस बना हुआ है। हालांकि, घटना से पहले का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जो पूरे घटनाक्रम की अहम कड़ी माना जा रहा है।

पार्किंग में हुई तीखी नोकझोंक
सीसीटीवी फुटेज गुरुवार दोपहर 1 से 1:30 बजे के बीच का है। इसमें देखा गया कि धर्मेंद्र कार स्टार्ट करने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि सुमन उन्हें रोक रही है। वीडियो में दोनों के बीच बहस होती दिख रही है। धर्मेंद्र गाड़ी से उतरते हैं और कुछ देर तक बातचीत के बाद दोनों वापस बिल्डिंग के अंदर चले जाते हैं।

फुटेज में यह भी नजर आता है कि सुमन धर्मेंद्र को मनाने की कोशिश करती है, वह उनके कंधे पर सिर रखती है। हालांकि कुछ ही घंटे बाद दोनों ने आत्मघाती कदम उठा लिया।

अफेयर या घरेलू विवाद?
फिलहाल आत्महत्या के पीछे अफेयर का शक या अन्य पारिवारिक विवाद को लेकर पुलिस जांच कर रही है। मामले में परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ जारी है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी और मोबाइल डेटा के आधार पर जल्द सच्चाई सामने लाई जाएगी।

प्राथमिक तौर पर यह मामला मानसिक तनाव और आपसी विवाद से जुड़ा लग रहा है, लेकिन जब तक जांच पूरी नहीं होती, किसी भी निष्कर्ष पर पहुँचना जल्दबाज़ी होगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *