
पल पल राजस्थान/ महावीर व्यास
जयपुर। प्रदेश में पुलिस दो दिनों तक पूरी तरह अलर्ट मोड में रहेगी। डीजीपी राजीव शर्मा के निर्देश पर मंगलवार और बुधवार को पूरे राजस्थान में ‘ए’ श्रेणी की नाकाबंदी की जाएगी। इस नाकाबंदी के लिए सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को आदेश जारी कर दिए गए हैं। पुलिस मुख्यालय ने स्पष्ट किया है कि नाकाबंदी में कोई कोताही नहीं होनी चाहिए और प्रत्येक वाहन की सघनता से जांच की जाएगी।
यह नाकाबंदी मंगलवार को सुबह 4 से 6 बजे तक और बुधवार को रात 12 से 2 बजे तक की जाएगी। इस दौरान हर जिले में पुलिस की टीमें अपने-अपने निर्धारित स्थानों पर तैनात रहेंगी। खास बात यह है कि खुद जिले के एसपी और एएसपी को कम से कम दो स्थानों पर जाकर नाकाबंदी की निगरानी करनी होगी। वहीं, मौके की फोटो और वीडियो बनाकर पुलिस मुख्यालय को भेजनी होगी, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वरिष्ठ अधिकारी वास्तव में मौके पर मौजूद थे।
नाकाबंदी के दौरान वाहनों के साथ-साथ चालक के दस्तावेजों की भी गहन जांच की जाएगी। ड्राइविंग लाइसेंस, पंजीकरण प्रमाण पत्र और बीमा जैसे कागजात देखे जाएंगे। पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि कोई भी संदिग्ध गतिविधि दिखने पर तुरंत कार्रवाई की जाए।
प्रदेशभर में एक साथ हो रही इस प्रकार की सघन कार्रवाई को लेकर हलचल भी तेज हो गई है। हालांकि पुलिस मुख्यालय की ओर से अभियान का कारण स्पष्ट नहीं किया गया है, लेकिन जानकारों का मानना है कि यह कार्रवाई किसी विशेष इनपुट या सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखकर की जा रही है।
पुलिस मुख्यालय सभी जिलों से नाकाबंदी की रिपोर्ट मांगेगा और उसके आधार पर इस पूरी कार्रवाई का मूल्यांकन किया जाएगा। नाकाबंदी के दौरान लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर भी अनुशासनात्मक कार्रवाई हो सकती है।