रामगंज थाने में थानाधिकारी की कुर्सी पर बैठे भाजपा विधायक बाल मुकुंद आचार्य, कांग्रेस ने बताया प्रशासनिक मर्यादा का उल्लंघन

पल पल राजस्थान/ महावीर व्यास

जयपुर। हवा महल विधानसभा से भाजपा के फायर ब्रांड विधायक बाल मुकुंद आचार्य एक बार फिर विवादों के केंद्र में हैं। इस बार वे जयपुर के रामगंज थाना परिसर में थानाधिकारी की कुर्सी पर बैठे नजर आए, जिसकी तस्वीर सामने आते ही सियासी तूफान खड़ा हो गया है। इस पर कांग्रेस विधायक और विधानसभा में मुख्य सचेतक रफीक खान ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।

रफीक खान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर इस तस्वीर को साझा करते हुए लिखा, “बेहद शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण तस्वीर! विधायक जी रौब में थानाधिकारी की कुर्सी पर बैठे हैं, ये न सिर्फ प्रशासनिक मर्यादा का उल्लंघन है, बल्कि विधायिका द्वारा कार्यपालिका पर अनुचित दबाव का खुला प्रदर्शन भी है।”

उन्होंने आगे सवाल दागते हुए लिखा, “क्या विधानसभा में कोई थानाधिकारी विधायक की कुर्सी पर बैठ सकता है? अगर नहीं, तो फिर एक जनप्रतिनिधि का ऐसा आचरण क्यों स्वीकार्य हो? यह प्रदेश की कानून-व्यवस्था के लिए एक खतरनाक संकेत है।”

रफीक खान ने भाजपा सरकार और पुलिस प्रशासन से इस मामले में तत्काल सख्त कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि यदि ऐसी घटनाओं पर मौन बना रहा गया तो यह लोकतांत्रिक प्रणाली के लिए घातक परंपरा बन सकती है और आम जनता के मन में कानून के प्रति विश्वास को गहरा आघात पहुंचेगा।

वहीं, भाजपा की ओर से इस मसले पर अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन कांग्रेस ने इसे एक ‘नैतिक और प्रशासनिक संकट’ की संज्ञा दी है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *