पल पल राजस्थान/महावीर व्यास

जयपुर। राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ आरोपों ने अब राजस्थान की राजनीति में भी जोर पकड़ लिया है। कांग्रेस ने इसे बड़ा अभियान बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। राज्य कांग्रेस के बड़े नेताओं ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रोफाइल पिक्चर बदलकर इस मुद्दे को उठाना शुरू कर दिया है।
‘वोट चोरी रोको’ और ‘वोट चोरी से आज़ादी’ जैसे नारों के साथ नई डीपी लगाई जा रही है। इस अभियान में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पूर्व मंत्री हरीश चौधरी और पूर्व विधायक संयम लोढ़ा जैसे नेता शामिल हो गए हैं।
अशोक गहलोत की अपील – जनता भी बदलें डीपी
अशोक गहलोत ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से भी अपनी डीपी बदलने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा—
“हर चोरी हुआ वोट, हमारी आवाज और पहचान की लूट है। यह लड़ाई जनता के जनादेश की रक्षा और भाजपा-निर्वाचन आयोग की साजिश को बेनकाब करने की है।”
गहलोत ने जनता से भी सोशल मीडिया पर डीपी बदलकर समर्थन जताने की अपील की।
राहुल गांधी ने सासाराम से की थी शुरुआत
कांग्रेस ने इस मुद्दे को गांव-गांव तक ले जाने का ऐलान किया है। पार्टी अब इसे जिला, ब्लॉक और वार्ड स्तर तक फैलाने की योजना पर काम कर रही है।
बता दें कि राहुल गांधी ने हाल ही में बिहार के सासाराम से 16 दिवसीय ‘वोट अधिकार यात्रा’ की शुरुआत की थी। वहीं जनसभा में उन्होंने वोट के अधिकार और लोकतंत्र की रक्षा की बात कही थी।
कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा और निर्वाचन आयोग मिलकर “वोट चोरी” कर रहे हैं और पार्टी इसे जनता के बीच ले जाकर जागरूकता अभियान चलाना चाहती है।