उदयपुर के बड़गांव में झुकी डीपी बनी मौत का कारण, करंट से गाय की दर्दनाक मौत

ग्रामीणों में आक्रोश, विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप—कहा: “अब नहीं सहेंगे, कार्रवाई करो वरना करेंगे प्रदर्शन”

पल पल राजस्थान / महावीर व्यास

उदयपुर। बड़गांव क्षेत्र में अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (AVVNL) की लापरवाही ने एक बेजुबान जानवर की जान ले ली। गांव में झुकी हुई बिजली की डीपी से करंट फैलने के कारण एक गाय की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब गाय डीपी के पास से गुजर रही थी और खुले लटकते तार से उसका संपर्क हो गया।

पहले दी थी कई बार शिकायतें, नहीं हुई कार्रवाई

स्थानीय लोगों ने बताया कि इस झुकी हुई डीपी को लेकर कई बार विभाग को शिकायतें दी गईं, लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन मिला, कार्रवाई नहीं। ग्रामीणों ने बताया कि तार काफी नीचे लटक रहे थे, जिससे यह क्षेत्र लंबे समय से जानलेवा खतरे में था।

विभागीय लापरवाही से गई बेजुबान की जान

ग्रामीणों का कहना है—“यह सिर्फ एक गाय की मौत नहीं, बल्कि विभाग की लापरवाही का सीधा नतीजा है। अगर समय रहते डीपी ठीक कर दी जाती, तो यह हादसा नहीं होता।”

ग्रामीणों में उबाल, चेताया—अब प्रदर्शन होगा

हादसे के बाद गांव में गहरा आक्रोश फैल गया है। लोगों ने साफ तौर पर कहा कि यदि अब भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो वे प्रदर्शन करेंगे और अधिकारियों की जवाबदेही तय कराने तक शांत नहीं बैठेंगे।

“आज एक गाय की जान गई है, कल कोई इंसान भी इसकी चपेट में आ सकता है,” एक ग्रामीण ने रोष व्यक्त करते हुए कहा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *