
भीलवाड़ा के औद्योगिक क्षेत्र रीको स्थित एक टपरी होटल में बुधवार गुरुवार रात अज्ञात बदमाशों ने पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। घटना के समय होटल में मौजूद होटल संचालक सहित चार से पांच लोग बाल-बाल बच गए, लेकिन आग से टपरी होटल जलकर राख हो गई।
अंदर ही सो रहा था मालिक
मामला प्रतापनगर थाना क्षेत्र के चित्रगुप्त सर्कल का है। यहां सड़क किनारे टपरी होटल कृष्णा रेस्टोरेंट संचालक किशन बलाई ने बताया कि चित्रगुप्त सर्कल के समीप मेरी कृष्णा रेस्टोरेंट के नाम से होटल है। बुधवार गुरुवार की मध्यरात्रि करीब 3 बजे अज्ञात बदमाशों ने पेट्रोल छिड़ककर मेरी टपरीनुमा होटल में आग लगा दी। घटना के वक्त हम लोग करीब 4 से 5 लोग अन्दर सो रहे थे।
जलते टुकड़े गिरे तो नींद खुली
किशन बलाई ने बताया कि ऊपर से आग लगने से तिरपाल के जलते हुए टुकड़े हम पर गिरे तो हमे घटना का पता चला, हम लोगों ने जैसे तैसे बाहर निकलकर जान बचाई। आग की लपटें तेजी से फैलने के कारण नगदी, काउंटर, टेबल, कुर्सियां सहित होटल में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। इस आगजनी से मुझे करीब दो लाख रुपए का नुकसान हुआ है।
वहीं घटना के बाद होटल में रखी गैस की टंकी भी जल गई। वह फट जाती तो वरना बड़ा हादसा हो सकता था और वहां मौजूद लोगों की जान संकट में आ सकती थी आगजनी की सूचना मिलने पर पटेल नगर से दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।इसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू की। आग किस कारण लगाई गई और किसने लगाई है,यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है।
