अजमेर के केसरगंज स्थित गोदाम में भीषण आग, लाखों का हुआ नुकसान

पल पल राजस्थान

Ajmer News अजमेर के केसरगंज स्थित एक गोदाम में देर रात भीषण आग लग गई, जिससे हड़कंप मच गया। आग की सूचना मिलते ही क्लॉक टावर थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। गोदाम में तेल, शक्कर और अन्य खाद्य सामग्री के साथ तीन गाड़ियां भी खड़ी थीं, जिनमें से दो गाड़ियों को पुलिस ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया, जबकि एक बाइक और गोदाम में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।

क्लॉक टावर थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह के अनुसार, घटना के समय गोदाम अलवर गेट निवासी मनमोहन सिंह का था। यह गोदाम लाल कोठी के पास बंशीराम करतारचंद नाम से स्थित है। रात करीब 3 बजे अचानक आग लग गई। सूचना मिलते ही दक्षिण सीओ ओमप्रकाश मौके पर पहुंचे और अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी। फायर ब्रिगेड की 10 से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

गोदाम में तेल के पीपे, शक्कर और अन्य खाद्य सामग्री के साथ तीन गाड़ियां खड़ी थीं। पुलिस ने दो गाड़ियों को समय रहते बाहर निकाल लिया, लेकिन एक बाइक और सारा गोदाम का सामान जलकर राख हो गया। गोदाम मालिक को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *