पल पल राजस्थान

उदयपुर। शहर की सवीना थाना पुलिस ने अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट क्रम-3 के आदेश पर मामला दर्ज किया है। काशीपुरी सेक्टर-5 निवासी सीमा बोहरा पत्नी सुरेश कुमार ने नेला शिवाजी नगर सवीना निवासी सोहन लाल लौहार के खिलाफ रिपोर्ट दी कि आरोपी सोहनलाल का मकान शिवाजी नगर नेला में है, जो 18 लाख 21 हजार में बेच दिया।
दिसम्बर 2020 में विक्रय इकरार किया था। कुल 6 लाख सोहनलाल को दिए। बार-बार कहने पर भी रजिस्ट्री कराने में टालमटोल करके धोखाधड़ी की।
