पल पल राजस्थान – हर्ष जैन
उदयपुर। उदयपुर शहर के सूरजपोल थाना क्षेत्र में बीती रात एक बड़ा हादसा टल गया, जब तेज रफ्तार से जा रही एक i20 कार ने आरएमवी स्कूल मार्ग पर पहले एक विद्युत पोल को टक्कर मारी, फिर सड़क किनारे खड़ी तीन गाड़ियों को नुकसान पहुंचाते हुए मौके से फरार हो गई।
यह घटना रात करीब 12:30 बजे की बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक महिला चालक तेज गति से सूरजपोल चौराहे से गुलाब बाग रोड की ओर जा रही थी। आरएमवी मार्ग पर कार अचानक बेकाबू हो गई और पहले विद्युत पोल से टकराई, फिर वहीं खड़ी तीन अन्य कारों से भिड़ गई। गनीमत रही कि यह हादसा रात के समय हुआ, वरना दिन में बड़ा हादसा हो सकता था।
स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। फिलहाल पुलिस में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है, लेकिन वायरल वीडियो के आधार पर कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है।
पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपी की पहचान की जा सके।