भारत-पाक बॉर्डर पर 420 करोड़ की हेरोइन ड्रग पकड़ी

पल पल राजस्थान

बाड़मेर। राजस्थान पुलिस, BSF और पंजाब पुलिस ने इंटरनेशनल ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़ कर बाड़मेर में भारत-पाक बॉर्डर के पास से 60 किलो से ज्यादा हेरोइन पकड़ी है। बॉर्डर पर मिली इस ड्रग्स की अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कीमत 420 करोड़ बताई गई है।

इस नेटवर्क से जुड़े 9 गुर्गों और हवाला ऑपरेटरों को पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर से गिरफ्तार किया गया है। ये सभी आरोपी ड्रग्स की तस्करी, वितरण और हवाला के माध्यम से फंडिंग में शामिल थे।

पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने बताया-यह नेटवर्क पाकिस्तान के तनवीर शाह द्वारा संचालित किया जा रहा था, जबकि भारत में इसका संचालन कनाडा से जोबन कालर संभाल रहा था।

नार्को-टेररिज्म से मुक्त कराने की पहल
डीजीपी पंजाब ने ट्वीट कर कहा- पंजाब को नार्को-टेररिज्म से मुक्त कराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। पुलिस ने इस बात पर जोर दिया है कि ऐसे अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क को जड़ से उखाड़ने के लिए सभी सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर कार्रवाई की जाएगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *