उदयपुर : एचडीएफसी बैंक देशभर में ब्लड डोनेशन ड्राइव का 17वां एडिशन ऑर्गनाइज़ करेगा। यह ब्लड डोनेशन ड्राइव 5 दिसंबर को सुबह 9:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक एक साथ भारत के 1,100 से ज़्यादा शहरों में होगा। इसमें एचडीएफसी बैंक के कर्मचारी, ग्राहक, कॉर्पोरेट, डिफेंस फोर्स के मेंबर, स्टूडेंट और कम्युनिटी मेंबर शामिल होंगे। यह इनिशिएटिव कम्युनिटी वेलफेयर के लिए बैंक की प्रतिबद्धता को दिखाता है और देश की सुरक्षित और समय पर ब्लड डोनेशन की लगातार ज़रूरत को सपोर्ट करता है। यह सालाना ब्लड डोनेशन ड्राइव बैंक द्वारा शुरू किए गए पहले सीएसआर इनिशिएटिव में से एक है और हेल्थकेयर और हाइजीन के मेन फोकस एरिया में आता है।
एचडीएफसी बैंक के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर कैज़ाद भरूचा ने कहा कि यह ड्राइव कई सालों से लोगों को एक कॉमन मकसद के लिए एक साथ लाती रही है। ब्लड डोनेट करना एक आसान काम है जो किसी की ज़िंदगी में तुरंत बदलाव ला सकता है। हम हर वॉलंटियर और पार्टनर के शुक्रगुजार हैं जो हर साल इस कोशिश को सपोर्ट करते हैं।एचडीएफसी बैंक के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर भावेश ज़वेरी ने कहा कि सालाना ब्लड डोनेशन ड्राइव लगातार बढ़ी है, क्योंकि हमारे कर्मचारी और भागीदार इसे ईमानदारी और टीमवर्क के साथ करते हैं। हमें इस बात पर गर्व है कि यह पहल कैसे आगे बढ़ी है और हम देश के हेल्थकेयर इकोसिस्टम में योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हर डोनर इस मिलकर की गई कोशिश को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाता है। हर साल बैंक, सुरक्षा, पारदर्शिता और मेडिकल प्रोटोकॉल का पालन यकीनी बनाने के लिए जाने-माने ब्लड बैंकों और हेल्थकेयर ऑर्गनाइज़ेशन के साथ मिलकर काम करता है। इस साल यह पहल देश भर के जाने-माने ब्लड बैंकों, सरकारी अधिकारियों और एनजीओस के साथ अपनी पार्टनरशिप जारी रखेगी। यह ड्राइव 18 से 60 साल के सभी सेहतमंद डोनर के लिए खुली है। जो लोग इसमें भाग लेने की रुचि रखते हैं, वे किसी भी जगह लगने वाले कैंप में जा सकते हैं। जगहों की पूरी लिस्ट एचडीएफसी बैंक की वेबसाइट पर तारीख के हिसाब से उपलब्ध है/होगी।
