पल पल राजस्थान/ महावीर व्यास

गुजरात के आणंद शहर में मंगलवार को पूर्व कांग्रेस पार्षद इकबाल हुसैन मलिक की कुछ अज्ञात हमलावरों ने चाकू मारकर हत्या कर दी। इकबाल हुसैन मलिक की उम्र 50 वर्ष थी। यह घटना सुबह करीब 7.0 बजे तब हुई, जब मलिक बकरोल इलाके में गोया झील के किनारे टहल रहे थे।
पुलिस उपाधीक्षक जेएन पांचाल ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि हमलावरों ने धारदार हथियारों से उन पर वार किया, जिससे उनकी गर्दन और पेट पर गहरे घाव हो गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
आणंद नगर पालिका के थे कांग्रेस पार्षद
मलिक के भाई ने पुलिस में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अपराधियों को पकड़ने के लिए टीमें गठित कर दी हैं। हालांकि, अभी तक हत्या के पीछे का मकसद स्पष्ट नहीं हो पाया है।
बता दें कि इकबाल हुसैन मलिक पहले आणंद नगर पालिका के कांग्रेस पार्षद थे। हाल ही में आणंद नगर पालिका को नगर निगम का दर्जा दिया गया है, जिसके बाद से पूर्ववर्ती नगर निकाय की निर्वाचित शाखा को भंग कर दिया गया था।
मंदिर के मेले में झूला टूटने से पांच लोग घायल
एक अन्य खबर में, बीते दिन नवसारी जिले में एक मंदिर के पास लगे मेले में झूला टूटने से दो बच्चों समेत पांच लोग घायल हो गए। यह दुर्घटना रविवार रात करीब 10:30 बजे बिलिमोरा कस्बे में एक मंदिर परिसर में आयोजित मेले के दौरान हुई। 32 सीटों वाला एक ऊंचा झूला दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे दो बच्चे, दो महिलाएं और परिचालक घायल हो गए। झूले में 8-9 लोग बैठे थे, जिनमें से पांच घायल हो गए। चार घायलों को बिलिमोरा के एक अस्पताल ले जाया गया, जबकि परिचालक को सिर में गंभीर चोट लगने के कारण सूरत के एक अस्पताल में रेफर किया गया।