गोगुंदा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, टोल प्लाजा पर 1100 किलो चांदी जब्त

गाड़ी में नहीं थे नंबर, चालक संतोषजनक जवाब नहीं दे सका, आयकर व जीएसटी विभाग को दी गई सूचना

पल पल राजस्थान/ महावीर व्यास

उदयपुर। जिले के गोगुंदा थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आई, जहां पुलिस ने भारी मात्रा में चांदी जब्त कर तस्करी की बड़ी कोशिश को विफल कर दिया। थाना अधिकारी श्याम सिंह चारण के नेतृत्व में गोगुंदा टोल प्लाजा पर नाकाबंदी के दौरान की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने गुजरात नंबर की एक संदिग्ध गाड़ी से करीब 1100 किलो चांदी बरामद की है।

गाड़ी की तलाशी तब की गई जब उसे टोल पर रोकने पर चालक पूछताछ के दौरान संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। गाड़ी के आगे नंबर प्लेट नहीं लगे हुए थे और वाहन में सीसीटीवी कैमरे व जालियां लगी होने के कारण उस पर पहले से ही संदेह गहराया। पुलिस ने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए वाहन की गहन तलाशी ली।

जांच में खुलासा हुआ कि यह चांदी अहमदाबाद से जयपुर ले जाई जा रही थी। लेकिन वाहन में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जा सके। पुलिस ने वाहन चालक सहित दो लोगों को मौके से डिटेन कर लिया है

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल इनकम टैक्स विभाग और जीएसटी टीम को सूचना दी। आयकर विभाग की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और मामले की छानबीन कर रही है। फिलहाल पुलिस की ओर से जब्ती को लेकर आधिकारिक बयान अभी आना बाकी है।

थाना अधिकारी श्याम सिंह चारण ने बताया कि वाहन की गतिविधियां संदिग्ध लगने पर ही उसे रोका गया था और चांदी की बरामदगी ने तस्करी की आशंका को पुष्ट किया है। जब्त की गई चांदी के मूल्य का आंकलन और दस्तावेजों की वैधता की जांच जारी है।

गोगुंदा पुलिस की यह कार्रवाई न केवल चांदी तस्करी पर करारा प्रहार मानी जा रही है, बल्कि यह प्रदेशभर में हो रही संदिग्ध गतिविधियों पर पुलिस की निगरानी और तत्परता का भी प्रमाण है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *