गैंगस्टर ने 2 करोड़ मांगे,पुलिस ने 76-लाख का बिल थमाया

पल पल राजस्थान

Jaipur News गैंगस्टर रोहित गोदारा ने जयपुर के एक बिजनेसमैन से 2 करोड़ की रंगदारी मांगी। इसके बाद पुलिस ने बिजनेसमैन और उसके परिवार की सुरक्षा में दो पुलिसकर्मी तैनात किए थे। अब पुलिस विभाग ने बिजनेसमैन को 76 लाख रुपए का सिक्योरिटी बिल भेजा है। बिजनेसमैन का कहना है कि रुपए ही होते तो वह पुलिस के पास क्यों जाता? दरअसल, गैंगस्टर रोहित गोदारा ने दिसंबर-2023 में बनीपार्क निवासी कपड़ा बिजनेसमैन को वॉट्सऐप कॉल पर धमकी दी थी। गैंगस्टर रोहित गोदारा ने तीन-बार वॉट्सऐप कॉल कर 2 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी। रंगदारी नहीं देने पर उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी। बिजनेसमैन का कहना है- पहली बार कॉल आने पर हल्के में लिया। दोबारा रोहित गोदारा के नाम से कॉल आया। बात करते हुए थाने पहुंच गया। वहां पर एसएचओ और एसीपी मौजूद थे, एसएचओ की कॉल पर बात करवाई। जांच करने के बाद कॉल रोहित गोदारा का ही होना बताया। डीसीपी और एडिशनल पुलिस कमिश्नर से मिलकर रंगदारी मांगने के मामले के बारे में बताया। 17 जनवरी 2024 से 24 घंटे के हिसाब से 2 गनमैन सुरक्षा में लगा दिए गए। तब से एक-एक गनमैन बदलते हुए उनके साथ ही रहते हैं। अब भी सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मी तैनात है।

14 महीने बाद अब एडिशनल डीसीपी (आसूचना एवं सुरक्षा) की ओर से बिजनेसमैन को सुरक्षाकर्मी उपलब्ध करवाने के बदले 76 लाख 17 हजार 264 रुपए जमा करवाने का बिल दिया गया है। अब तक पुलिस पर विश्वास कर चैन से सो रहे बिजनेसमैन के पास सिक्योरिटी नोटिस आने पर नींद उड़ गई।बिजनेसमैन का कहना है कि रुपए ही होते तो पुलिस के पास क्यों जाता? पुलिस सुरक्षा उपलब्ध करवाने के एवज में पैसे मांगेगी, इसकी जानकारी नहीं थी। पुलिस को पहले ही बता देना चाहिए था। लोगों को गैंगस्टर से बचने के लिए पुलिस को पैसे देने पड़ेंगे क्या?

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *